
Maharajganj News :- छितौना में बिना मान्यता संचालित निजी स्कूल पर गिरी गाज, खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कराई तालाबंदी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- जिले के निचलौल ब्लॉक अंतर्गत छितौना गांव में संचालित एक निजी स्कूल को गुरुवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बंद करा दिया। यह स्कूल बिना किसी सरकारी मान्यता के वर्षों से चल रहा था। निरीक्षण के दौरान आवश्यक कागजातों के अभाव में अधिकारी ने माइक से घोषणा कर स्कूल को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा, "कल से इस स्कूल में कोई बच्चा पढ़ने नहीं आएगा।"स्कूल के बंद होने की खबर से छात्रों में मायूसी फैल गई। बच्चे चुपचाप स्कूल के बाहर निकलते नजर आए। कुछ विद्यार्थियों ने शिक्षकों के चरण स्पर्श कर विदाई ली, जिससे उनके संस्कारों की झलक देखने को मिली। यह भावनात्मक दृश्य कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय लोग इस घटनाक्रम को लेकर हैरान हैं, वहीं अभिभावकों ने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता जताई है। खंड शिक्षा अधिकारी आनंद मिश्रा ने बताया कि यह स्कूल बिना मान्यता का चल रहा था। स्कूल के प्रबन्धक को कई बार चेतावनी भी दी गई थी। बच्चो को परिषदीय विद्यालयों में नामांकन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- छितौना में बिना मान्यता संचालित निजी स्कूल पर गिरी गाज, खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कराई तालाबंदी